HEADLINES


More

समाज पर दुष्प्रभाव डालने वाले उपद्रवियों की अब खैर नहीं

Posted by : pramod goyal on : Friday 21 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने आज कमिश्नर ऑफिस सेक्टर 21C में बल्लभगढ़ जॉन के डीसीपी, एसीपी, 
थाना और चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री ओपी सिंह ने निर्देश दिए कि शहर
 में घटित होने वाली चोरी की घटनाओं पर
शिकंजा कसें। 
 पुलिस कमिश्नर ने निर्देश देते हुए बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के पास अपने एरिया से पिछले 1 महीने में चोरी हुए वाहनों 
की सूची होनी चाहिए और गश्त के दौरान और नाकों पर चोरी हुए वाहनों की निगरानी की जाएगी। 
अक्सर यह देखा जाता है कि अपराधी अपराध करते समय चोरी के वाहनों का भी ज्यादातर प्रयोग करते हैं और अपराध करके
 वाहनों को छोड़ कर चले जाते हैं यदि चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जाए तो उन चोरी हुए वाहनों की सहायता से होने वाले
 अपराधों पर भी रोक लग जाएगी। 
श्री ओपी सिंह ने बताया कि वाहनों के मालिक को भी अपनी वाहन को चोरी से बचाने के लिए अपने वाहन में एंटी थेफ्ट गैजेट
, ब्रेक लॉक इत्यादि लगाने की सलाह दी
अपराधी बड़ी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए छोटे-मोटे अपराधियों की सहायता लेते हैं। यह अपराधी नशा
 करने वाले व्यक्ति को छोटा मोटा लालच देकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं बाद में मैंने अपने गैंग में शामिल कर लेते हैं। बाद में
 यह सब मिलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं जिससे कि एक छोटा मोटा नशा करने वाला व्यक्ति भी अपराधी बन 
जाता है। पुलिस कमिश्नर ने आदेश देते हुए बताया कि यदि हमें बड़ी घटनाओं को कंट्रोल करना है तो हमें शहर में घटित होने
 वाले छोटे छोटे अपराधों पर रोक लगानी होगी। 

No comments :

Leave a Reply