HEADLINES


More

बीपीटीपी पुल से तिगांव पुल तक सडक के दोनो तरफ कीकरा बढने से राहगीर और गांववासी परेशान

Posted by : pramod goyal on : Saturday 29 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। बीपीटीपी पुल से तिगांव पुल तक सडक के दोनो तरफ से कीकर बढने से निकलना मुश्किल होता जा रहा है। सडक पर दोनो तरफ 6 से 7 फुट लम्बी कीकर हो गई है जिससे सारी सडक कीकरो से ढक गई है । अब पैदल निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। इस सडक का निर्माण बीपीटीपी कम्पनी ने करवाया था, लेकिन कम्पनी की तरफ से सडक का रखर
खाव सही ढंग से नही किया जा रहा, सडक काफी चौडी होने के बाद कीकर बढ गई जिसकी वजह से सडक छोटी हो गई है कई बार गांवासी वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बचे है। सभी गांववासी मांग करते है कि जल्दी से जल्दी सडक के दोनो तरफ से इन कीकर को हटाया जाए इस सडक पर से रोजाना हजारो वाहन निकलते है। पूरे रोड पर कोई लाईट की व्यवस्था भी नही है लाईट ना होने की वजह से कई बार हादसे हो चुके है कई बार तो अवारा पशु इन झाडियो मे से निकल कर अचानक सडक पर आ जाने से घटना घट चुकी है। इसलिए गांववासी प्रसासन व बीपीटीपी कम्पनी से मांग करते है कि इन कीकरो को सडक के दोनो तरफ से तुरन्त हटाया जाए। इस मौके पर शिवदत्त वशिष्ट, नहेपाल चदिला, राजेन्द्र बैसला, गजराज व अन्य गाववासी मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply