HEADLINES


More

साहुपुरा हत्या कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो : बसपा

Posted by : pramod goyal on : Friday 14 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा के गांव साहुपुरा में खुलेआम एससी वर्ग के युवक परशराम बाल्मीकि उम्र &6 की पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने तिगांव एसीपी से मुलाकात कर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की लिखित में मांग की। तिगांव एसीपी पृथ्वीसिंह ने भरोसा दिलाते हुए कहा पुलिस किसी आरोपी को बखसेगी नहीं। पुलिस की टीम अपने काम में लगी है।  इससे पहले बसपा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गांव साहुपुरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, और मृतक के दुखी परिवार को सांत्वना दी। श्री चौधरी ने कहा छोटी-छोटी बातों पर एससी वर्ग के लोगों की हत्या हो जाना बहुत शर्म की बात है। वर्तमान भाजपा सरकार में इस प्रकार की घटनाओं में तेजी से बढोतरी हुई है। सरकार द्वारा की जा रही धर्म की राजनीति ने समाज में जातिवाद की खाई को और गहरा कर दिया है। पुलिस का का डर तथाकथित उ"ा वर्ग के लोगों में नहीं है। इसका प्रमुख कारण है पुलिस द्वारा एससी वर्ग के साथ घटने वाली घटनाओं में कार्यवाही न करना या फिर अपराधियों का बचाने की कोशिश करना। उन्होने कहा सामज में भाईचारा कायम करने, और आम नागरिकों की सुरक्षा करने की जिम्मेवारी सराकर की है, किन्तु सरकार की मंशा दलित वर्ग को केवल चुनाव में वोट के लिए प्रयोग करना है।
बसपा लोकसभा प्रभारी सरदार उपकार सिंह ने पीडित परिवार की हर संभव मदद करने, और आरोपियों को जेल पहुंचवाने का भरोसा दिया। उन्होने कहा भारत की राजधानी दिल्ली के &0 किलोमीटर के क्षेत्र में भी यदि जातिवाद से ग्रस्त व्यक्ति किसी की हत्या कर देता है, तो यह वर्तमान सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होने कहा आय दिन एससी वर्ग के साथ मारपीट, बल्कार, अपमान और हत्या करने की घटनाएं होती आ रही हैं। बसपा अब इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होने कहा यदि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो बसपा का कार्यकर्ता सडक पर उतरकर तीव्र प्रर्दशन करेगा। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र कर्दम, पृथल प्रभारी विजय नम्बरदार, पृथला अध्यक्ष करण सिंह बडखल अध्यक्ष भूपसिंह चौहन, रमेश कश्यप, अशोक शास्त्री, संगठन मंत्री नीरज कर्दम, गजेन्द्र सिंह, वीरपाल व नीरज गौतम ने परिवार को सांत्वना दी।


No comments :

Leave a Reply