HEADLINES


More

अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस के मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Friday 21 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के 11वें
अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गांव अनखीर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर
महासभा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के
रूप में पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष
धर्मवीर भड़ाना ने शिरकत की। कार्यक्रम में सौरव कारना, ऋषिराज मेवला एवं
एनसीआर के कलाकार मित्रपाल भड़ाना ने विशेष रूप
से अपनी उपस्थिति दर्ज
कराई। इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने गुर्जर समाज के मेधावी
छात्र-छात्राओं आदेश, सारिका, अरुण, विकास, हर्ष, नेहा, संजना, अलीशा को
स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। कोरोना काल में पानी के टैंकर से
पहाड़ों में जानवरों को पानी पिलाने वाले विपिन तंवर, हरित क्रांति की
टीम गौरव व अमित, कोरोना योद्धा चमन गर्ग, विपिन, शेखर तंवर, रामपाल,
नरेन्द्र आदि को सम्मानित किया गया। भड़ाना ने कहा कि गुर्जर सम्राट
मिहिर भोज हमारे समाज की आन-बान व शान है। मिहिरभोज गुर्जर प्रतीहार वंश
के महान राजा थे इन्होंने 49 वर्ष तक राज्य किया था। मिहिरभोज के
साम्राज्य का विस्तार आज के मुलतान से पश्चिम बंगाल तक और कश्मीर से
कर्नाटक तक फैला हुआ था। ये धर्म रक्षक गुर्जर सम्राट शिव के परम भक्त
थे। गुर्जर समाज हर वर्ष इनके जन्म दिवस को अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस
के रूप में मनाता है और पूरे शहर में रैली निकाली जाती है। वर्तमान
हालातों को देखते हुए अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने इस बार
शांतिपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़ एकत्रित न
करके कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से
धर्म सिंह ठेकेदार, बिधूरी श्याम दत्त, धन सिंह महाशय, देवेंद्र नंबरदार
राष्ट्रीय सचिव, सूबेदार गुर्जर राष्ट्रीय प्रबंधक, सोनू सरपंच, दिनेश
पहलवान, अमित और गौरव जिन्होंने हरित क्रांति के क्षेत्र में अथक मेहनत
की आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व अनखीर गांव के लोगों ने मुख्य अतिथि
धर्मवीर भड़ाना का फूल मालाओं से स्वागत किया।

No comments :

Leave a Reply