HEADLINES


More

फरीदाबाद की नीमका जेल में किया फलदार पौधों का पौधारोपण

Posted by : pramod goyal on : Sunday 9 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद की नीमका जेल के प्रांगण में आज सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर फलदार पौधे लगाए.
इनमें अमरूद अनार जामुन आम अभी के पौधे लगाए गए.
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे, सीजेएम संदीप चौहान, जज राजेश गर्ग ने पौधारोपण की शुरुआत की इस मौके पर l&t से मिश्रा,RCF mid Town के प्रधान पंकज गर्ग सीनियर एडवोकेट मिनाक्षी आचल ने भी पौधारोपण किया.
जिला जेल परिसर में अब तक करीब 10000 पौधे लगाए गए थे जिनमें से कुछ बड़े वृक्ष भी बन गए हैं लेकिन यहां पर फलदार पौधों की कमी थी जिसके चलते फलदार पौधे लगाने की एक मुहिम चलाई जा रही है जिसका फायदा यहां के बंदियों और यहां के रहने वाले स्टाफ और उनके परिवार को मिलेगा
इस मौके पर जज राजेश गर्ग, CJM संदीप चौहान, CJM मंगलेश कुमार चौबे, सीनियर एडवोकेट मीनाक्षी आंचल, एडवोकेट संजय गुप्ता , डॉ ललित हसीजा , डिप्टी सुपरिटेंडेंट सचिन कुमार , आशीष वर्मा नरेश शर्मा,  जीपीएस चोपड़ा आदि सदस्य मौजूद रहे
 फरीदाबाद की जिला जेल नीम का परिसर का है जहां पर सेशन जज सहित सामाजिक संस्थाएं फलदार पौधे लगा रही हैं इनके रखरखाव की जिम्मेवारी जेल प्रशासन की होगी 
आज जेल परिसर में करीब 150 फलदार पौधे लगाए गए हैं

No comments :

Leave a Reply