HEADLINES


More

खतरे में है अभिव्यक्ति की आजादी, वे चाहते हैं अपना मुंह बंद रखे देश - सोनिया गांधी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 29 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. सोनिया गांधी
ने  कहा कि विभाजकारी ताकतें देश में नफरत फैला रही हैं, अभिव्यक्ति की आजादी दांव पर है यानी अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है और हमारे किसी पूर्वज ने नहीं सोचा होगी कि देश कभी इस तरह के संकट में आएगा. बता दें कि सोनिया गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कहा, "लोगों को लड़ाने वाली ताकतें देश में नफरत का जहर फैला रही हैं. अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है, लोकतंत्र नष्ट हो रहा है. वे चाहते हैं कि देश के लोग, हमारे आदिवासी, महिलाएं, युवा अपना मुंह बंद रखें. वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं." 
सोनिया गांधी ने आगे कहा, "महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बीआर अंबेडकर समेत हमारे किसी भी महापुरुष ने यह कल्पना नहीं की होगी कि आजादी के 75 साल बाद हमारा देश इतनी मुश्किल का सामना करेगा. जब हमारा लोकतंत्र और संविधान खतरे में होगा." 

No comments :

Leave a Reply