HEADLINES


More

अजरौंदा व दौलताबाद के किसानों का मुआवजा ना मिलने पर 24 को किसान देंगे धरना

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 18 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
अजरौंदा व दौलताबाद की जमीन पर सैक्टर 20ए, 20बी काटे गये थे इस अधिग्रहण जमीन की बाबत किसाने ने सर्वोचय न्यायालय में अपील दायर करके अपना मुआवजा 795 रूपये वर्गगज से बढवा कर 1210 रूपये वर्गगज कर दिया बकाया कुल 415 रूपये वर्गगज बढ़ा मुआवजा लेने के लिए काफी समय से हुडा कार्यालय के चक्कर काट रहे है। दोनो गांवो के करीब 500 किसानो की जमीन का अधिग्रहण किया गया था और बढा हुए मुआवजे का लगभग 400 करोड रूपये सरकार के पास है। सभी किसानों ने एकत्रित होकर बढ़े हुए मुआवजा की कापी आज किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को सौपी और उनसे आग्रह किया कि उनका बढा हुआ मुआवजे दिलवाने में उनकी मदद करे। किसानों के कहने से वशिष्ठ ने जिला उपायुक्त से बात की और किसानों की समस्या हल करने का आग्रह किया इससे पहले दोनों गांवो के किसान की एक बैठक सैनी धर्मशाला, अजरौंदा में आयोजित की गई जिसमें सैकडों किसानों ने हिस्सा लिया, किसान मुखत्यार सिंह, अमर सिंह, लाल सिंह परशवाला, अमर पाल सिंह टुण्डी, मलिक ने कहा कि अगर उनका मुआवजा जल्दी नहीं दिया गया तो दो गांवो के किसान लघुसचिवालय, सैक्टर-12  के सामने काफी मात्रा में किसान एकत्रित होकर 24/8/2019 को धरने पर बैठेंगे और जब तक उनका मुआवजा नहीं मिल जाता उनका धरना चालू रहेगा। इस मौके पर बुद्घी राम शर्मा, राजबीर धनकड, साधू राम सैनी, टेकचन्द सैनी, समुन्द्र सिंह भाकर, राम अवतार, नरसिंह सैनी, अमर सिंह, गिर्राज, महेन्द्र, राजकुमार, जगदीश जीतन, भूप सिंह, चन्दर पाल, संदीप मीना सिंह, सीवा सिंह, आदि किसान मौजूद थे।
तीन फोटो साथ संलग्र है।

No comments :

Leave a Reply