HEADLINES


More

सरकार जगाओ सप्ताह के तहत मजदूरों का लघुसचिवालय पर विरोध प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Monday 27 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। देश व प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिये आरएसएस से जुुड़े हुये भारतीय मजदूूर संघ ने ” सरकार जगाओ सप्ताह” कार्यक्रम शुरू किया है। फरीदाबाद भारतीय मजदूर संघ का केंद्रीय कार्यसमिति के आवाहन पर लघुसचिवालय सेक्टर 12 के सामने शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन 24 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। “सरकार जगाओ सप्ताह” के दौरान जगह जगह पर प्रदर्शन किये जा रहे हैं। आज प्राइवेट सेक्टर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कर्मचारी संघ और नगर निगम कर्मचारी संघ के सैंकडों मजदूरों ने सेक्टर 12 लघुसचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने प्रमुख मांगे रखते हुए बताया
कि सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की बिक्री यानि प्राइवेटाइजेशन बंद हो, कामगारों को लॉकडाउन के दौरान वेतन का भुगतान किया जाए, श्रमिक विरोधी कानून वापिस लिया जाये, एनटीपीसी से निकाले गए सफाई कर्मियों को काम पर वापस लो। अगर सरकार ने जल्द मजदूरों के हितों में फैंसला नहीं लिया तो मजदूरों का उग्र रूप भी देखने को मिल सकता है।

No comments :

Leave a Reply