HEADLINES


More

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के दबाब में आखिरकार कल देर शाम बोर्ड ने किया दसवीं का रिजल्ट घोषित

Posted by : pramod goyal on : Saturday 11 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने और लंबी जद्दोजहद  के बाद आखिरकार प्रदेश में  50 दिन बाद हरियाणा बोर्ड ने कल बीती देर शाम दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया ! बल्लभगढ़ फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सतीश फोगाट ने दावा किया है की दसवीं के रिजल्ट को लेकर उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट  में दसवीं का रिजल्ट डिक्लेअर
न करने को लेकर याचिका दायर की थी जिसके दबाव में आकर  बोर्ड ने  कल 10 जुलाई को  देर शाम  दसवीं का रिजल्ट घोषित किया है । हालांकि इस रिजल्ट के घोषित हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं और परिजनों में खुशी का माहौल है और अब बच्चे अपने भविष्य को लेकर आगे की पढ़ाई की तैयारी में लग गए हैं ।
  हाई कोर्ट में बोर्ड के खिलाफ याचिका दायर करने वाले बल्लभगढ़ फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सतीश फोगाट  ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की दसवीं के रिजल्ट को घोषित न करने पर उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों और सीएम तक को मेल किया था लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो मजबूरन उन्हें हाईकोर्ट में याचिका लगानी पड़ी जिसके चलते उनका समय और पैसा भी खर्च हुआ । दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने बोर्ड को 10 जुलाई को जवाब दाखिल करने के लिए कहा था और इस मुद्दे पर 13 जुलाई को सुनवाई होनी थी लेकिन कल 10 जुलाई को दबाब में आते हुए बोर्ड ने आखिरकार दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया और यह सब उनके संघर्ष की जीत का नतीजा है । उन्होंने कहा कि अपनी याचिका में उन्होंने करोना काल में अन्य राज्यों की दलील दी थी जिन्होंने समय रहते रिजल्ट घोषित किया था । उन्होंने कहा अब रिजल्ट आने के बाद जहां सभी छात्र छात्राएं खुश है वही उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है । रिजल्ट क्लियर होने के बाद छात्र-छात्राओं में अपार खुशी देखी गई  उनका कहना था की रिजल्ट आने के बाद सभी छात्र खुश हैं वही उनके अभिभावक भी अब  चैन की सांस ले सकेंगे । सुनिए क्या कहा छात्र-छात्राओं ने......

 गौरतलब है कि दसवीं के  दो विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी और आखिरकार अब बोर्ड ने चार विषयों के अंको की एवरेज देखते हुए रिजल्ट  घोषित कर दिया है  जिससे  छात्रों के अलावा  परिजनों ने भी राहत की सांस ली है  और अब छात्र  आगे की तैयारी में जुट गए हैं ।

No comments :

Leave a Reply