HEADLINES


More

ब्राह्मण सभा ने शहीद उधम सिंह को याद किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 30 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 30 जुलाई : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद उधम सिंह को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर परशुराम वाटिका सैक्टर  - 12 मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने अद्भुत बहादुरी का परिचय देते हुए 21 साल बाद जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। रॉयल सेट्रल एशियन सोसायटी और ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की मीटिंग में उन्होंने अंग्रेज स्पीकर माइकल फ्रांसिस ओ डायर पर गोलियां दाग दी थी। डायर पंजाब का पूर्व गवर्नर था। उसने जलियांवाला बाग हत्याकांड का समर्थन किया था। बबली ने कहा कि आज हम उन्ही की कुर्बानी की वजह से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि को यादगार बनाते हुए श्री बबली सहित पं. सूरज प्रकाश, हरीश पाराशर एडवोकेट, कृष्ण पाराशर एडवोकेट, कर्ण पाराशर इंजीनियर, हर्ष, योगेश, नानक, आशिष एवं मनोज उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply