HEADLINES


More

सैकडों वकीलों ने पत्र पर हस्ताक्षर करके बार काउंसिल के प्रस्ताविक ऑन लाईन चुनाव ना कराने के लिए भेजा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 28 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा ने सभी जिला बार ऐसोसिएशन में ऑन लाईन चुनाव कराने के लिए ऑन लाईन लिंक की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसे लेकर आज निम्न सैकडों वकीलो ने बार काउंसिल के प्रस्ताविक ऑन लाईन चुनाव कराने को लेकर आज जिला बार ऐसोसिशन के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा एडवोकेट ने कुछ वकील साथियों को लेकर वकीलो की सीटो पर जाकर निम्न वकीलो के हस्ताक्षर कराकर के एक पत्र एकत्रित होकर बार काउंसिल को भेजा। अधिकतर वकीलो ने बार काउंसिल के समक्ष पत्र में लिखकर मांग रखी है कि अपने ऑन लाईन चुनाव के आदेश पर दोबारा से विचार किया जाये ताकि आने वाला चुनाव निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो सके। बार काउसिंल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने बार काउंसिल द्वारा ऑन लाईन लिंक जिसका समय 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया था नेटवर्क ना आने की वजह से अधिकतर वकील जुड ना सके और लिंक के बारे में अधिकतर वकीलों को जानकारी भी नहीं थी। वशिष्ठ ने कहा कि उचित सामाजिक दूरी बनाकर के यह चुनाव निष्पक्ष कराया जा सकता है। इस मौके पर बी0डी0 शर्मा, लक्ष्मण तंवर, मनोज, सतपाल नागर, अशोक कौशिक, राहुल नागपाल, रिन्कू अरोडा, विनय तौमर, राहुल कुलक्षेष्ठा, राजिन्द्र गौतम, महीपाल शर्मा, ओमदत्त कौशिक, विकास, मोबिन, पवन कौशिक, अंकित त्यागी, बिल्लू धनकड, विजय यादव, कुलदीप जौशी, आदि सैकडों वकील मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply