HEADLINES


More

BJP की मेहमाननवाजी छोड़ें सचिन पायलट', वापस 'घर' आएं और खुलकर बात करें : कांग्रेस

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 15 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने राजस्थान  में हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साजिश नाकाम रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट और उनके साथियों से कहा था कि पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं. ऐसे में पायलट 'वापस घर' आएं और खुलकर बात करें. सुरजेवाला ने पीसी में
कहा, 'बीजेपी का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर गया है. बीजेपी अपनी साज़िश में नाकाम रही. प्रथम दृष्टि से यह साफ़ है कि बीजेपी ने अपने हथियार डाल दिया है.' सुरजेवाला ने पूरे मामले में सचिन पायलट के रुख का ज़िक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने सचिन और उनके साथियों से कहा कि पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमने उनसे बार-बार वापस आने को कहा. हमने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उनकी बात सुनने के लिए खुले दिल से तैयार है. हमने उनसे कहा कि बैठक में आइए और अपनी बात रखिए. बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार लीजिए.'
सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस ने कम उम्र से ही उनका साथ दिया.- सोनिया गांधी ने सचिन पायलट को शुरू से प्रोत्साहित किया. पिछले पांच दिनों में भी सोनिया और राहुल गांधी ने सारे दरवाज़े खोलकर कहा कि आप वापस आ जाइए.'
सुरजेवाला ने पायलट पर उनके समर्थन में उतरे विधायकों को लेकर तंज कसते हुए कहा, 'हमने कहा कि आपको कांग्रेस से प्यार है तो जहां जिस होटल में आप हैं वहां कहिए कि आप कांग्रेस से प्यार करते हैं. हमने पांच दिन के इंतज़ार के बाद कल कार्रवाई की. मीडिया के माध्यम से कहा कि वो बीजेपी में नहीं जाना चाहते. तो मैं कहता हूं कि आप हरियाणा की खट्टर सरकार के चंगुल से बाहर आइए. आईटीसी ग्रांड और लेमन ट्री से बाहर निकलिए. सबको हरियाणा पुलिस के चंगुल से छुड़वाइए.' 

No comments :

Leave a Reply