HEADLINES


More

कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-31 के दीनदयाल उपाध्याय टाउन पार्क में पौधारोपण किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 25 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,  25 जुलाई। पेड़ जनजीवन का आधार हैं, हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ों से वातावरण में शुद्धता आती है तथा मानव जीवन की अनेक जरूरतें ऐसी हैं, जो लकड़ी व पेड़ों से ही पूरी होती हैं।
       यह वक्तव्य केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता
एवं राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-31 के दीनदयाल उपाध्याय टाउन पार्क व सेक्टर-31 में बन रहे स्टेडियम में पौधारोपण करते हुए जनता को संबोधित करते हुए कहे।
 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी निरंतर करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा की अगर हम पौधे लगाते हैं तो उसका ध्यान भी हम सबको रखना होगा। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए टीगार्ड जरूर लगाएं जिससे कि यह पौधे सही ढंग से उग सकें। उन्होंने बताया की आज पार्क व स्टेडियम में दशहरी आम, रुद्राक्ष, पांडा साइकस जैसे लगभग 200 पौधे लगाए गए हैं जिससे कि यहां की जनता को छायादार पेड़ों के साथ-साथ फलदार पेड़ों से फल भी मिल सकेंगे।

No comments :

Leave a Reply