HEADLINES


More

11 हजार स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्रयास किया तो सभी विभागों के कर्मचारी तीखा आंदोलन करेंगे

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 15 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,15 जुलाई।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा है कि अगर कोरोना योद्वा कहे जाने वाले 11 हजार स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्रयास किया तो सभी विभागों के कर्मचारी तीखा आंदोलन करेंगे। उन्होने यह चेतावनी बुधवार को बीके अस्पताल में लंच टाइम में आयोजित ठेका कर्मचारियों की आम सभा को संबोधित करते हुए दी। स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सोनू सोया की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में सैकड़ों की संख्या में सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,वार्ड सर्वेंट, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, लिफ्ट मैन, कंप्यूटर आपरेटर, धोबी,माली आदि ने भाग लिया। आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष लांबा ने ठेकेदारों को बीच से हटकर ठेका कर्मचारियों को सीधा विभाग के पे - रोल पर लेने,समान काम के लिए समान वेतन देने और सेवा सुरक्षा प्रदान करने और सभी ठेका कर्मियों को 50 लाख रुपए एक्स ग्रेसिया बीमा योजना में शामिल करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर विभाग बर्षो से कार्यरत 11 ठेका कर्मचारियों को 30 सितंबर को नौकरी से हटाने का फैसला कर चुका है। जो अनुचित एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ इन फ्रंटलाइन योद्वाओं की हौसला अफजाई के लिए थालियां व तालियां बजाकर और बत्ती बंद कर दीये चलाने तथा हैलीकॉप्टर से फूलों की बरसात करने का ढोंग किया जा रहा है और दुसरी तरफ इन योद्वाओं को नोकरी से निकालने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर इन ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया तो सरकार को कर्मचारियों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ेगा। आम सभा में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर,खंड प्रधान करतार सिंह,सकसं के नेता विजय चावला,रधुबीर चौटाला,नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता श्रीनंद ढकोलियां, दर्शन सोया आदि उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply