HEADLINES


More

लॉयस क्लब डेफोडिल द्वारा वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर

Posted by : pramod goyal on : Monday 29 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
लॉयस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल के तत्वाधान में वृद्ध आश्रम, गांव सीकरी में क्लब के प्रधान श्री सुरेश शर्मा के नेतत्र्व में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां भी प्रदान की गई। क्लब ने आश्रम में स्वच्छ सबन्ध भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंन्तर्गत पूरे आश्रम की बेहतरीन सफाई की गई। कल्ब ने आश्रम व साथ लगे मंदिर में तुलसी के पौधे भी भेंट किऐ। वृद्ध आश्रम के प्रधान समाजसेवी श्री आरडी शर्मा ने डेफोडिल क्लब का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि बुजुर्गों की सेवा तीर्थ समान है, और बुजुर्ग प्रत्येक घर की शान होते हैं। आश्रम की सचिव व आश्रम में सचांलित व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की निर्देशक समाजसेविका श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि प्रशासन व सरकार के नियमों के अनुसार सिलाई केन्द्र व इंडियन ऑयल द्वारा दिए गये कम्प्यूटरों के सहयोग से गरीब बच्चों के लिए केन्द्र कक्षाऐं आरम्भ की जाऐगी। समाजसेवी व मन्दिर के प्रधान श्री जयपाल सिंह को तुलसी पौधे भेंट किए गऐ। कार्यक्रम में डा. गौरव शर्मा ने कोरोना के बचाव हेतु सावधानियों की चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री अनील अरोड़ा, एनके भल्ला, मा. सुखपाल, सुन्दरलाल गर्ग, जयपाल सिंह, बबली कुमार, रितिक शर्मा, आईसी सिंद्यल, रेखा शर्मा, आरडी शर्मा, पंडित जी व डॉ. गौरव शर्मा, सुरेश कटारिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजिक दूरी बनाऐं रखी व सभी ने मास्क लगाऐं।

No comments :

Leave a Reply