HEADLINES


More

मंच के पत्र का असर - अब बिना टीसी के भी होंगे सरकारी स्कूलों में दाखिले

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हरियाणा शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है अब छात्र बिना टीसी के  भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि मंच की ओर से इस विषय 12 जून को  मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के अ
भिभावकों से प्राइवेट स्कूल प्रबंधक टीसी देने की एवज में अप्रैल मई-जून की फीस मांग रहे हैं जिसकी वजह से अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में नहीं करा पा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने मंच के पत्र पर संज्ञान लेकर अभिभावकों के हित में 15 जून को आदेश निकाल कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले सभी बच्चों का दाखिला तुरंत सरकारी स्कूलों में कराया जाए। दाखिले के बाद पिछले स्कूल के प्रबंधक को पत्र लिखकर 15 दिन के अंदर टीसी (एसएलसी) देने के लिए कहा जाए अगर वह इस अवधि में टीसी नहीं देता तो टीसी के बिना भी छात्र का नाम स्कूल में दर्ज कर लिया जाए। मंच ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से कहा है कि अगर सरकारी स्कूलों में सभी जरूरी संसाधन मुहैया करा दिए जाएं,  अध्यापकों की कमी पूरी कर दी जाए , अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य ना करवाया जाए और सरकारी स्कूलों को हाईटेक बना दिया जाए तब और अधिक अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना शुरू कर देंगे। ऐसा होने पर शिक्षा के व्यवसायीकरण पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।

No comments :

Leave a Reply