HEADLINES


More

अभी ग्राहकों की बाट जोह रहे हैं रैस्टोरेंट

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। अनलाॅक 1 में जिला उपायुक्त की अनुमति
के बाद 10 जून से खुले फरीदाबाद के होटल रैस्टोरेंट अभी ग्राहकों के आने की बाट जोह रहे हैं, हलांकि होटल रैस्टोरेंट मालिकों ने कोरोना से बचाव की पूरी तैयारियां की हुई है जिसका रियलिटी चैक करने पर मालूम हुआ कि किचन में पूरी तरह से साफ सफाई का ध्यान रखा हुआ है तो वहीं दिन में 4 बार पूरे रैस्टोरेंट को सैनेटाईज किया जाता है, रसोईया भी पूरी ऐतिहात बरतते हुए खाना पका रहे हैं तो वहीं खाने की टेबल भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लगाई हुई हैं, रैस्टोरेंट मालिक एस पी जैन ने लोगों को भरोषा दिलाया है कि आप बिन घबराये सावधानी पूर्वक पार्टी और अपने छोटे कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।
 लंबे समय तक चले लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक 1 में होटल रैस्टोरेंटों को खुले हुए 6 दिन गुजर चुके हैं मगर अभी भी लोग बाहर अपने छोटे बडे कार्यक्रम करने में कतरा रहे हैं, ये तस्वीरें हैं सेक्टर 16 स्थित आर्शीवाद रैस्टोरेंट की, जो कि एक प्रसिद्व और शुद्व शाकाहारी रैस्टोरेंट हैं, जहां भी कुछ एक लोगों को छोडकर कोई नजर नहीं आ रहा है, वजह कोरोना खौफ है, मगर इस रैस्टोरेंट का रियलिटी चैक करने के बाद  पता चला कि यह रैस्टोरेंट पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वासजनक है, रसोई में रसोईया पूरी एतिहात बरतते हुए खाना पका रहे हैं।
रसोईया की माने तो दिन में 4 बार किचन को सैनेटाईज किया जाता है हर 20 मिनट पर रसोई में काम करने वाले सभी कर्मचारी अपने हाथ साफ करते हैं वह पूरी तरह से स्वच्छ और स्वादिष्ट खाना परोस रहे हैं। वहीं रैस्टोरंेट में लंच करने पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि रैस्टोरेंट के गेट पर उनका तापमान चैक किया गया है हाथ सैनेटाईज करवाये गये हैं और अंदर सोशल डिस्टेंस पर बिठाया गया है वह निश्चित होकर खाना खाने बैठे हैं।

No comments :

Leave a Reply