HEADLINES


More

बढ़ी हुई फीस को एडजस्ट कराए एफएफआरसी - मंच

Posted by : pramod goyal on : Monday 29 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। ट्यूशन फीस को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा निकाले गए आदेशों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा रोक न लगाने के बाद ग्रैंड कोलंबस व मॉडर्न स्कूल ने बढ़ी हुई फीस को रोलबेक कर लिया है। जिन अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस जमा करा दी है उसको जून व जुलाई की फीस में एडजस्ट करने को कहा है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इसे अभिभावकों की
जीत बताया है। मॉडर्न डीपीएस, डीपीएस 81 सहित जिन स्कूल प्रबंधकों ने अभी भी बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं किया है मंच ने उनसे भी फीस रोल बैक करने के लिए कहा है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने चेयरमैन एफएफआरसी को तीसरा पत्र लिखकर कहा है कि जिन स्कूल प्रबंधकों ने अभी भी बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लिया है उनसे फीस रोलबैक करवाएं और जिन स्कूल प्रबंधकों ने बढ़ी हुई फीस अभिभावकों से ले ली है उसको जून ,जुलाई की फीस में एडजस्ट कराएं। जो स्कूल प्रबंधक ऐसा ना करें उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। कैलाश शर्मा ने  कहा है कि कई स्कूलों के अभिभावकों ने मंच को जानकारी दी है कि स्कूल प्रबंधक जुलाई से तिमाही आधार पर एनुअल चार्ज व अन्य फंडों के साथ फीस लेने के लिए नोटिस भेज रहे हैं । मंच ने अपने पत्र में ऐसे स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।मंच ने अभिभावकों से कहा है कि वह इस प्रकार के नोटिस के साथ चेयरमैन एफएफआरसी के पास लिखत शिकायत दर्ज कराएं और उसकी प्रति मंच को दें। अभिभावक जुलाई से भी मासिक आधार पर गत वर्ष की ट्यूशन फीस ही जमा कराएं । जिन स्कूल प्रबंधकों ने ट्यूशन फीस में अन्य फंडों को मर्ज कर दिया है और मांगने पर वे ट्यूशन फीस का ब्रेकअप नहीं दे रहे हैं उसकी भी शिकायत चेयरमैन एफएफआरसी से करें अगर चेयरमैन एफएफआरसी उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो तुरंत अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा डॉ महावीर सिंह के पास शिकायत दर्ज कराएं।  जिन अभिभावकों ने आर्थिक कारणों से अप्रैल मई-जून की फीस जमा नहीं कराई है वे अपने आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए अपने स्कूल प्रबंधक को लिखित में फीस जमा ना  कराने का कारण बताएं और आर्थिक स्थिति ठीक होने पर आगे फीस  देने के लिए कहें और अपनी किसी भी समस्या के लिए मंच के हेल्पलाइन नंबर पर व ईमेल आईडी ektamanch2015@gmail.com पर भी संपर्क करें मंच उनकी पूरी मदद करेगा।

No comments :

Leave a Reply