HEADLINES


More

कोरोना से बचाव के लिए पार्कों को सेनेटाइज किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सैक्टर 29 फरीदाबाद में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जूनियर रेडक्रॉस के साथ मिलकर लोकडाउन के बाद पार्कों को खोलने की अनुमति मिलने के पश्चात सैक्टर 29 के सभी पार्कों को सेनेटाइज करने का अभियान चलाया हुआ है। जूनिय
र रेडक्रॉस काउन्सलर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है, जूनियर रेडक्रॉस और आर डब्लयू ए ने सभी निवासियों से अपील की कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाए, जब भी जाएं तो चेहरे पर मास्क पहन कर ही जाएं और घर वापस लौटने पर हाथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ करें। इस प्रकार पूर्ण सावधानी रख कर स्वयं और दूसरों को कोरोना महामारी के प्रकोप से दूर रखें। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि सावधानी में ही बचाव है इसलिए आर डब्लयू ए के साथ मिलकर सभी पार्कों को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया गया है ताकि किसी भी संभावित संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आर डब्लयू ए के महासचिव सुबोध नागपाल अपने समस्त सहयोगियों की सक्रियता से सम्पूर्ण सैक्टर तथा पार्कों को संक्रमण रहित करने के अभियान में जुटे हुए हैं बारी बरी से सभी पार्कों में यह अभियान चलाया जा रहा है प्रशासन के निर्देशानुसार सभी उपाय भी किए जा रहे है ताकि सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित जीवन यापन करें। रविन्द्र कुमार मनचन्दा, सुबोध नागपाल तथा पार्कों को सेनेटाइज करने में सहयोग कर रहे दोनों कर्मचारियों ने भी सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के मूलभूत सिद्धांतों का पालन करें।

No comments :

Leave a Reply