HEADLINES


More

हरियाणा रोडवेज ने शुरू की अंतर्राज्यीय बस सेवा, अलग अलग राज्यों के लिये दौडेंगी रोडवेज

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में आज से अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू कर दी गई, बल्लभगढ बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग अलग जिलों के लिये कई बसें सुबह से रवाना भी हो चुकी हैं। बस स्टेंड पर आने वाले यात्रियों की पहले पूरी तरह से जांच की जा

रही है और बस में भी सोशल डिस्टेंड रखते हुए बिठाया जा रहा है, बस स्टेंड इंचार्ज तेजसिंह ने बताया कि पूरी एतिहात बरतते हुए सवारियों को बस में बिठाया जा रहा है, बस स्टेंड पहुंचने पर सभी यात्रियों का तापमान जांचा जा रहा है उसके बाद ही आगे सफर करने की अनुमति दी जा रही है, वह आज सुबह से आगरा गुरूग्राम नारनौल सहित कई जिलों में बसें भेज चुके हैं, आॅनलाईन के साथ साथ आॅफलाईन भी अब सवारी यात्रा कर सकती है।
वहीं करौली से बल्लभगढ बस स्टेंड पहुंचे युवकों ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज के तरीकों से संतुष्ट हैं उन्हें गुरूग्र्राम जाना है कर्मचारी पूरी जांच करने के बाद भी सफर करने का मौका दे रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply