HEADLINES


More

कोरोना से मारे गए लोगों में से 82% केवल 5 राज्‍यों से

Posted by : pramod goyal on : Thursday 25 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए चार लाख 73,105 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते जान गंवाने वालों (Death from Coronavirus Pandemic) की संख्‍या 14, 894 पहुंच गई है. कोरोना के कारण देश में हुई मौतों की बात करें तो पांच राज्‍यों महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, गुजरात, तमिलनाडु और यूपी ने इससे अधिक 'जनहानि' झेली है. देश में कोरोना के कारण अब तक हुई मौतों का करीब 82.59% इन 5 राज्‍यों से ही है. महा
राष्ट्र में 6739, दिल्ली में 2365, गुजरात में 1735,  तमिलनाडु में 866 और आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी में 596 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है. इन पांचों राज्‍यों में हुई मौतों की कुल संख्‍या को जोड़ें तो यह 12301 होता है जो देश में अब तक देश में हुई कुल मौतों के आंकड़े यानी 14894 का 82.59% है. कोरोना की 'महामारी' झेल रहे इन पांच राज्‍यों से अलग देश के 5 प्रदेश ऐसे भी हैं जहां कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. ये राज्‍य हैं- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम. दो केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) अंडमान-निकोबार और दादरा एंड नागर हवेली भी शामिल हैं. गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 16922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी है.

No comments :

Leave a Reply