HEADLINES


More

फरीदाबाद में 45 और गुरुग्राम में 78 कोरेना के मामले आये

Posted by : pramod goyal on : Friday 5 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। प्रदेश में 103 संक्रमित मिले, जिससे आंकड़ा बढ़कर 3384 पर पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो दोगुने मामलों की अवधि 6 की बजाय 7 दिन पर पहुंच गई। हालांकि रिकवरी रेट 33.81 फीसद पर ही अ
टका हुआ है।

6 जिलों में मिले 103 नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 78, फरीदाबाद में 45, कुरुक्षेत्र में 9, पलवल में 6, नारनौल में 4 तथा नूंह व फतेहाबाद में 3-3 संक्रमित मिले। जबकि नारनौल में 12, कुरुक्षेत्र में 5, अंबाला में 3 और फतेहाबाद में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। 
इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 1488, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 105, रोहतक में 110, पलवल में 92, नूंह में 85, करनाल में 74, नारनौल में 77, अंबाला में 70, हिसार में 69, पानीपत में 66, भिवानी में 57, सिरसा में 48, कुरुक्षेत्र में 46, रेवाड़ी में 34, जींद व कैथल में 33-33, पंचकूला में 27, फतेहाबाद में 30, चरखी-दादरी में 13 तथा यमुनानगर में 9 संक्रमित मरीज हैं।

No comments :

Leave a Reply