HEADLINES


More

पोस्ट ऑफिस कर्मचारी कोरेना का बहाना बनाकर काम से बच रहे है, जनता परेशान

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। कोरेना काल में सरकारी कर्मचारी कोरेना का बहाना बनाकर काम से बच रहे है।  जिसका खामियाजा आम लोगो को उठाना पड़ रहा है। इस समय ऐसे बहुत से लोग है, जिनका खर्चा चलाने का एक मात्र सहारा बैंक और डॉक खाने में जमा उनकी जीवन भर की पूंजी पर मिलने वाला ब्याज ही है। लेकिन ऐसे समय में सरवर डाउन होने का बहाना बनाकर डॉक खाने वाले उनका ब्याज तक नहीं दे दे रहे है।  इससे उनके सामने घर का गुजर - बसर करना मुश्किल हो है। ऐसा ही एक उधारण सेक्टर 18 के पोस्ट ऑफिस में देखने को मिला है।  जहां एक माह से सर्वर डाउन होने का हवाला
देकर पोस्ट ऑफिस कर्मी उपभोक्ताओ को उनकी जमा पूंजी का ब्याज तक नहीं दे रहे है।  हेड पोस्ट ऑफिस में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे ही एक परेशान उपभोक्ता ने बताया कि सैक्टर 18 ओल्ड फरीदाबाद के पोस्ट ऑफिस का कंप्यूटर Server 16 may 2020 से खराब है। सभी customers जिनका महीने का ब्याज से घर चलता है. अब महीने शुरू मे उन्हे उनके पैसे नहीं मिल रहे हैं ओर भी सारी सेवाएं सब बंद है। जिससे लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकारी कर्मचारियों को अब काम ना करने के लिए Corona का बहाना मिल गया है।  उपभोक्ता ने  NiT faridabad के हेड पोस्ट ऑफिस में complaint की, मगर उन्होंने फोन उठा कर रख दिया। 

No comments :

Leave a Reply