HEADLINES


More

बिजली हैल्प लाइन नंबर से लेकर कर्मी व अधिकारी तक नहीं उठाते आपूर्ति ठप्प होने पर फोन तक

Posted by : pramod goyal on : Monday 25 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ की महाबीर कॉलोनी में 5 घंटे  से अधिक रही बिजली आपूर्ति ठप्प। बिजली हैल्प लाइन नंबर से लेकर कर्मी व अधिकारी तक नहीं उठाते आपूर्ति ठप्प होने पर फोन तक। जी हा , गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही बिजली के लम्बे लम्बे कट लगने लगे है या फिर अधिक लोड होने पर बिजली आपूर्ति घंटो तक बाधित हो जाती है।  जिसकी सूचना व शिकायत करने के लिए विभाग द्वारा जारी बिजली हेल्प लाइन नंबर तो दिखावा बनकर रह ही गए गए है , साथ ही समन्धित बिजली कर्मी व जे इ भी लोगो के फ़ोन उठाने की जेहमत तक नहीं उठाते है। ताकि पता चल सके कि बिजली आपूर्ति कब तक बहाल होगी और क्या खराबी है। इसका ताजा उदहारण यहाँ महाबीर कॉलोनी में देखने को मिला, जब 5 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई और न ही किसी बिजली कर्मी व अधिकारी ने फ़ोन उठाकर इसकी जानकारी देना उचित माना।  जबकि हाल ही में कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूल चंद शर्मा बिजली अधिकारिओं की बैठक करके स्पस्ट निर्देश दे चुके है कि गर्मी में बिजली की आपूर्ति किसी भी कारण बाधित न हो।

No comments :

Leave a Reply