HEADLINES


More

स्कूल प्रबंधकों ने चालाकी से ट्यूशन फीस में ही कई फंडों को मर्ज कर दिया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 9 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। शिक्षा विभाग ने फीस को लेकर पांचवा पत्र निकाल कर प्राइवेट स्कूल संचालकों को चेताया है कि वह पूर्व में दिए गए आदेशों के मद्दे नजर मासिक आधार पर सिर्फ ट्यूशन फीस ले वह भी बिना बढ़ाई गई । इसके अलावा ट्यूशन फीस में अन्य फंडों को मर्ज ना करें। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि शिक्षा विभाग ने इस पत्र में भी अभिभावकों  के हित की कई बातें छोड़ दी गई हैं । जिसके बारे में मंच की ओर से प्रिंसिपल सेक्रेट्री शिक्षा महावीर सिंह को पत्र लिखा  है।मंच  के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा , प्रदेश संरक्षक सुभाष
लांबा व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा बार-बार निकाले जा रहे आग्रह पत्रों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब मंच की ओर से व अन्य कई अभिभावकों की ओर से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की शिकायत सबूत के साथ चेयरमैन  एफएफआरसी , मुख्यमंत्री ,शिक्षा सचिव से कर दी गई है तो दोषी दोषी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई ना करके बार-बार उन्हें आग्रह पत्र भेजना यह दर्शाता है कि सरकार ,,चोर से कह चोरी कर, और साह से कह सावधान रहे,, की नीति अपना रही है । सरकार के पहले के पत्रों का कोई असर स्कूल प्रबंधकों पर नहीं हो रहा है। अब तो स्कूल संचालक अध्यापकों के द्वारा पेरेंट्स को धमकवा रहे हैं कि अगर सोमवार तक मांगी गई पूरी फीस जमा नहीं कराई तो उनके बच्चे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनकी ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी जाएगी। ऐसा ही एक वीडियो मॉडर्न डीपीएस के एक अध्यापक का वायरल हुआ है ।मंच ने उसे चेयरमैन एफएफआरसी को जांच करके कार्यवाही के लिए भेज दिया है। मंच ने अभिभावकों से कहा है कि जो ट्यूशन फीस 2019 में थी उसे ही अप्रैल 20 की ट्यूशन फीस के रूप में  दें। मंच का कहना है स्कूल प्रबंधकों ने चालाकी से ट्यूशन फीस में ही कई फंडों को मर्ज कर दिया है और उसी में फीस मांगी जा रही है। अभिभावक स्कूल प्रबंधक से ट्यूशन फीस का ब्रेकअप मांग रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधक नहीं दे रहे हैं। मंच ने इस बारे में भी प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखा है। मंच ने अभिभावको से यह भी कहा है कि सीबीएसई, हरियाणा बोर्ड ने लोक डाउन के चलते पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30% की कमी कर दी है और परीक्षाओं का भी सरलीकरण करने का संकेत दिया है। अतः अभिभावक स्कूल वालों द्वारा  दी जा रही ऑनलाइन पढ़ाई के  झांसे में ना फंसे और अपने बच्चे के स्वास्थ्य व उनकी आंखों को खराब होने ना दें। पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की किताबें ही खरीदें । अभिभावक किसी भी समस्या के लिए मंच के हेल्पलाइन नंबर 9810499060 पर संपर्क करें और स्कूलों की मनमानी की लिखित शिकायत चेयरमैन एफएफआरसी मेल id comm.fbd-hry@gov.inउपायुक्त मेल id dcfbd@hry.nic.inजिला शिक्षा अधिकारी मेल id deosecfbd@gmail.com पर करें और उसकी एक कॉपी मंच को भी भेजेंl

No comments :

Leave a Reply