HEADLINES


More

प्रवासी मजदूरों को रेल द्वारा बिहार के भागलपुर भेजने के लिए चार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 20 मई। 
लॉकडाउन की परिस्थितियों के चलते जिले में अलग-अलग आश्रय स्थलों (शेल्टर होम्स) पर ठहराए गए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को सुव्यवस्थित ढंग से रेल द्वारा बिहार के भागलपुर भेजने संबंधित जरूरी प्रबंध करने के उद्देश्य से जिला नोडल अधिकारी एवं उपमंडलाधीश बड़खल पंकज कुमार द्वारा अलग-अलग शेल्टर होम्स के अनुसार आज 20 मई के लिए चार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पंकज कुमार ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तिकोना पार्क में स्थापित शेल्टर होम के लिए बड़खल के नायब तहसीलदार यशवंत सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उसके साथ नरेश कुमार को समन्वय एवं वार्ड अधिकारी लगाया गया है। शेल्टर होम से रेलवे स्टेशन तक प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली बस के तीन सदस्य प्रभारी के रूप में बीर सिंह, भगवान शरण व संदीप यादव की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे शेल्टर होम राजकीय उच्च विद्यालय नंबर 2 नजदीक लखानी धर्मशाला में स्थापित शेल्टर होम में बड़खल के तहसीलदार गुरुदेव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उनके साथ राजीव शर्मा को समन्वय एवं वार्ड अधिकारी लगाया गया है। जबकि सुभाष चंद्रउमेन्द्र कुमार एवं राकेश कुमार बतौर बस इंचार्ज रहेगें। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 में स्थापित शेल्टर होम के लिए फरीदाबाद की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर तिवाना मजिस्ट्रेट नियुक्त की गई है। उनके साथ जेएस मलिक समन्वय एवं वार्ड अधिकारी लगाए गए हैं। तीन सदस्यीय बस इंचार्ज के रूप में भूदेव, मनोज कुमार व सतीश सिंगल की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय  बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 में स्थापित चौथे शेल्टर होम  के लिए गोछी के नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उनके साथ में नवीन यादव को समन्वय एवं वार्ड  अधिकारी लगाया गया है। जबकि युद्धवीर सिंह चाहर, रामकिशन व राजेश कुमार की ड्यूटी तीन सदस्यीय बस प्रभारी के रूप में लगाई गई हैं। आदेशों में कहा गया है कि सभी मजिस्ट्रेट अपने संबंधित प्रवासी मजदूर यात्रियों का शेल्टर होम से रेलवे स्टेशन तक इन बसों द्वारा प्रचार जाना सुनिश्चित करेंगे। समन्वय एवं वार्ड अधिकारी सभी बस इंचार्जों के संपर्क में रहेंगे और इस बारे एसडीएम को अपडेट करेंगे कि संबंधित सूची के अनुसार सभी प्रवासी मजदूर यात्रियों को शेल्टर होम्स पर ताजा भोजन उपलब्ध करवाने के उपरांत रेलवे स्टेशन भिजवाया गया है। शेल्टर होम पर आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाना एसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद की जिमेवारी होगीसभी यात्रियों के बसों से बैठने से लेकर रेलवे स्टेशन तक जाने के अंतराल में यात्रियों का हर सम्भव प्रबंध सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम के संबंधित एसई एवं एक्सईएन पानीसफाईशौचालय सुविधा एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उप सिविल सर्जन सरकारी निर्देशो  के अनुसार सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव भोजन व्यवस्थाइंस्पेक्टर आरटीए बसों का ट्रांसपोर्टेशन व जीएम रोडवेज शेल्टर होम से गंतव्य स्थल रेलवे स्टेशन तक बसों का ट्रांसपोर्टेशन सुनिश्चित करेंगे।

No comments :

Leave a Reply