HEADLINES


More

नेशनल ओपन ऑनलाइन योग एवं सूर्य नमस्कार चैंपियनशिप का किया गया आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Friday 29 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
योगीराज कृष्णा अकादमी की ओर से नेशनल ओपन ऑनलाइन योगा एवं सूर्य नमस्कार चैंपियनशिप 2020 का किया गया आयोजन योग के प्रति जागरूकता एवं देश सेवा अनोखा तरीका विकसित किया प्रतियोगिता दिनांक 24 मई 2020 से 28 मई 2020 तक  हुई । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश में योग के प्रति जागरूकता एवं देश सेवा के लिए एक पहल थी ।। इस प्रतियोगिता में पूरे राष्ट्र से 28 बॉडीज ने प्रतिभागीता ली जिसमें ,एयरफोर्स ,इंडियन पुलिस, सीआई एस फ सीआरपीएफ के जवान भी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री रसप्रीत सिद्धू फॉर्मर कैप्टन एवं एक्टिव मेंबर इंडियन वूमेंस बास्केटबॉल टीम ने किया तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफीसर श्री मैरी मशी  एवं धर्मगुरु राज किशोर शास्त्री एवं राम चामलिंग राय जी द्वारा किया गया ।। 

प्रतियोगिता में अंडर 8 ऐज कैटेगरी से लेकर 25 एंड अबोव  सीनियर कैटेगरी के बीच  हुआ। प्रतियोगिता दो भागों में योग आसन एवं सूर्य नमस्कार के रूप में आयोजित की गई सब जूनियर से सीनियर आयु वर्ग में हरियाणा ने 31 पदक अपने नाम किए ।जिसमें से 24 पदक अकेले फरीदाबाद से हैं ।।हरियाणा 31 पदक ,वेस्ट बंगाल 8 पदक कर्नाटका 2 पदक ,दिल्ली 3 पदक ,महाराष्ट्र 3 पदक ,यूपी 2 पदक ,तमिलनाडु 1 पदक सीआईएसएफ 1 पदक एवं आंध्र प्रदेश 1 पदक हासिल किया प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभागीता ली संपूर्ण योग प्रतियोगिता ऑनलाइन की गई एवं  मुख्य रैफरी के रूप में राम गोस्वामी  , सचिन प्रसाद ,  श्याम आर्य ,  तबिब आलम , रवि रंजन ,पवन आदि मौजूद रहे। ।। 

योग  प्रतियोगिता का समापन अब्दुल मुबीन खान (लक्ष्मण अवॉर्डी, एशियन ,वर्ल्ड चैंपियनशिप प्लेयर ,ओलंपिक क्वालीफाई) के द्वारा किया गया गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पूर्व आर्मी ऑफिसर जयवीर शर्मा, धर्मगुरु श्री राज किशोर शास्त्री ,श्री राम चामलिंग  राई, एवं लोकेश चंद जी शामिल रहे । 

No comments :

Leave a Reply