HEADLINES


More

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली चुनरी ओढ़कर, काले बिल्ले व काले कपड़े पहनकर प्रर्दशन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 14 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 14 मई।
आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने सेंटरों पर काली चुनरी ओढ़कर, काले बिल्ले व काले कपड़े पहनकर प्रर्दशन किया।यह प्रर्दशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बकाया मानदेय व सेंटरों के किराए का भुगतान करने, सभी सुरक्षा उपकरण देने, वर्कर एवं हैल्पर को कोविड 19 के फ्रंटलाइन यौद्वाओं की तरह 50 लाख एक्स ग्रेसिया राशि में कवर करने,सर्वे व अन्य कार्यों के लिए वर्कर की ड्यूटी क्षेत्र से बाहर न लगाने, बीमार व 50 साल से ज़्यादा आयु की वर्कर एवं हैल्पर को ड्यूटी से छूट प्रदान करने आदि मांगों को लेकर किया गया था। प्रर्दशन के बाद उक्त मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा गया। यूनियन की राज्य प्रधान देविन्द्री शर्मा ने कहा कि अगर इन मांगों पर सरकार ने गौर नहीं किया तो यूनियन कोई कठोर फैसला लेने पर मजबूर होगी। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा की राज्य प्रधान देविन्द्री शर्मा व जिला सचिव मालवती चौहान ने बताया कि सेंटरों का किराया चार से पांच महीने से नहीं मिला है। कुछ सर्कल में मानदेय भी बकाया पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक महीने का एक साथ राशन देने की बजाय किस्तों में दिया जा रहा है। जिससे परेशानियों बढ रही है। उन्होंने बताया कि एक एक लाभार्थि को 700 ग्राम आटा,500 ग्राम चावल ओर यह राशन घर घर जाकर पैक करके बांटना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रत्येक वर्कर ने 400 से 500 रु के खाली लिफाफे खुद खरीद कर राशन पैक करके बांटा हैं।

 जिला सचिव मालवती चौहान,बीना, गीता,पुष्पा, दीपमाला, मुकेश,रेखा, मीना व ममता आदि ने बताया कि  हमे जब तक सुरक्षा उपकरण नही दिए जाएंगे तब तक कोई कार्य हम नही करेंगें। उन्होंने बताया कि जींद जिले में 4 आंगनवाड़ी वर्कर्स  करोंना पॉजिटिव पाई गई,हम मांग करते हैं उन वर्कर्स की किस अधिकारियों ने दूसरे गावँ में ड्यूटी लगाई गई,दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं। उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी वर्कर व हेल्पर पर दवाब बनाना बन्द करें वरना आंदलोन को ओर ज्यादा तेज कर दिया जाएगा। जिसकी पूर्णतय जिमेवारी विभाग व सरकार की होगी।      

No comments :

Leave a Reply