HEADLINES


More

लॉक डाउन के बाद पहली बार आड़ - इवन फार्मूले पर खुले फरीदाबाद के बाजार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में करोना के बढ़ते मामलों के बावजूद डिप्टी कमिश्नर  द्वारा  कल शाम जारी  आदेश पर लंबे इंतजार के बाद  आज से फरीदाबाद के बाजार खुल गए हैं यह बाजार आड़-इवन  और राइट और लेफ्ट साइड के फार्मूले के आधार पर खोले गए हैं । फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया और  महासचिव  वेद कुकरेजा ने बताया कि आज से डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर बाजार खोले जा रहे हैं जिसके चलते नगर निगम क्षेत्र के बाजार राइट और लेफ्ट साइड के फॉर्मूले पर खोले गए हैं जबकि सेक्टरों की हुड्डा मार्केट आड़ ओर इवन फार्मूले पर  खोले गए हैं । नगर निगम क्षेत्र  के बाजारों में एक दिन राइट साइड की दुकानें खुलेगी वहीं दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेगी । इसी तरह सेक्टरों की हुड्डा मार्केट में एक दिन आड़ नंबर की दुकाने तो दूसरे दिन इवन नंबर की दुकानें खुलेगी ।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की तरफ से सभी दुकानदारों को अपील की गई है की व्यापारी भाई और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ ना करें तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल  करते हुए और ग्राहको  की सुरक्षा सुनिश्चित करें । व्यापार मंडल के प्रधान ने बताया की दुकानदारों से अपील की गई है कि वह अपनी दुकान का सामान बाहर ना निकालें यदि ऐसा नहीं किया गया तो अव्यवस्था को देखते हुए यह बाजार फिर से बंद हो सकते हैं ।

No comments :

Leave a Reply