HEADLINES


More

दिल्ली की पटरियों पर जल्द दौड़गी मेट्रो, ट्रायल शुरू

Posted by : pramod goyal on : Thursday 28 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली।
दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुख्य संसाधनों में शामिल मेट्रो (Metro) का परिचालन जल्द ही शुरू किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यात्रियों के साथ ही स्टाफ को भी विशेष ध्यान रखने की जानकारी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि यात्रियों के लिए भी विशेष गाइड लाइन तैयार की जा रही है.

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लगे लॉगडाउन में दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है, लेकिन अब धीरे धीरे लॉकडाउन में कई ढील दी गई है. इसी बीच मेट्रो सेवा भी शुरू करने की कवायद की जा रही है. मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह और शाम मेट्रो लाइन पर ट्रायल के तौर पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दिल्ली से प्रकाशित हिंदुस्तान अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक दिल्ली में मेट्रो चलाने को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इसके तहत सफर के दौरान समान्य तौर पर मेट्रो में एसी चलाने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्टेशन पर भी सुबह के 4 घंटे फुल मोड में एसी चलाया जाएगा.

No comments :

Leave a Reply