HEADLINES


More

पुलिस कर्मचारियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय की गोलियां एवं एनर्जी ड्रिंक वितरित की

Posted by : pramod goyal on : Sunday 10 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक श्री सुरेश हुड्डा ने रोड पर तैनात अपने सभी पुलिस कर्मचारियों कोगिलोय की गोलियां एवं एनर्जी ड्रिंक वितरित किए हैं।

डीसीपी ट्रैफिक श्री सुरेश हुड्डा ने बताया कि कोविड-19 के चलते रोड पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए  इम्यूनिटी बढ़ाने की गोलियां एवं एनर्जी ड्रिंक दिए जा रहे हैं।

डीसीपी ट्रेफिक श्री सुरेश हुड्डा ने सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें किसी भी गाड़ी के ड्राइवर से बात करते समय उचित दूरी बनाए रखें। मास्क का निरंतर उपयोग करें।

समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें अथवा सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते रहें।

ड्यूटी के दौरान खाने पीने की वस्तुओं को हाथों को साफ कर कर ही छुए।

आंख, नाक, कान, मुंह पर हाथ ना लगाएं।

खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत अपना चेकअप कराए।

सभी कर्मचारियों से उन्होंने अपील की है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभी तक 692 एफ आई आर दर्ज कर 872 लोगों को गिरफ्तार किया है।

No comments :

Leave a Reply