HEADLINES


More

कांग्रेसी नेता ने किया रक्तदान शिविर व फ्री ओपीडी क्लीनिक का उद्घाटन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 17 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला रेडक्रास सोसायटी एवं महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा नहरपार के सेक्टर-87 स्थित श्रद्धा मंदिर पब्लिक स्कूल में अर्श हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर एवं फ्री ओपीडी क्लीनिक का आयोजन किया गया। इस शिविर में जहां आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई वहीं रक्तदाताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में बढ़चढक़र रक्तदान किया। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने शिविर का उद्घाटन किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी शालिनी मेहता भी उपस्थित रही। रक्तदाओं की हौंसला अफजाई करते हुए लखन
कुमार सिंगला ने कहा कि संसार में रक्तदान सबसे बड़ा दान है क्योंकि किसी मनुष्य द्वारा दान किया गया रक्त आपातकाल के समय दूसरे मनुष्य की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देशभर में रक्त की कमी होने लगी है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को इस संकट के दौरा न रक्तदान करके समाज व देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हालांकि रक्तदान शिविरों के आयोजन भी कम हो रहे है, फिर हम सोशल डिस्टेंसिंग व सावधानियां बरतते हुए रक्तदान करके उन जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचा सकते है, जिन्हें आपातकाल के दौरान रक्त की जरूरत पड़ सकती है। श्री सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई लम्बी चलने वाली है, इसलिए हम सभी को मिलकर अपना योगदान देना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने व अपने व अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा, तभी हम कोरोना पर विजयी हासिल कर सकते है। रक्तदान शिविर में डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल ट्रस्ट के प्रधान राकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में करीब 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और सभी रक्तदाताओं का इस विपदा के दौर में रक्तदान करने पर स्मृति चिन्ह भेंट करके आभार जताया।  इस अवसर पर महासचिव हरसितम गोयल, डा. लोकेश गर्ग, महेश मित्तल, सुरेंद्र गुप्ता, मुकेश गर्ग, दिनेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, सतीश अग्रवाल, मनोज बंसल, कपूरचंद अग्रवाल, अंकित सिंगला सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply