HEADLINES


More

हरियाणा के 9 जिलों में टिडि्डयों का खतरा

Posted by : pramod goyal on : Friday 29 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुए टिड्‌ढी दल के आक्रमण के बाद हरियाणा के अब नौ जिलों में हाई अलर्ट हो गया है। नरमा की फसल पर टिडि्डयां ज्यादा बैठती हैं। इसलिए कॉटन बेल्ट के किसानों को नुकसान का खतरा है। राजस्थान बॉर्डर के जिलों में कृषि विभाग ने एहतियातन कंट्रोल रूम बना दिए हैं। हरियाणा में टिड्‌डी दल के एंट्री गेट यही जिले हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार हमले का खतरा जून, जुलाई और बाद भी दिसंबर तक रहेगा। टोल फ्री नंबर 1800 180 2117 पर भी किसानों को टिड्डी दल बचाव बारे जानकारी दी जा रही है। हरियाणा बार्डर से राजस्थान के अंदर टिडि्डयों के 3 दल बताए जा रहे हैं। पहला छोटा टिड्‌डी दल राजस्थान के हनुमागढ़ जिले के कोहला फार्म में है, जो हरियाणा सीमा पर डबवाली से 40 किलोमीटर है। बड़ा दल गंगानगर जिले के बीझवाइला में है, जो 100 किलोमीटर दूर है। इसी तरह एक छोटा दल हनुमानगढ़ के धोलीपाल में हैं, जो 45 किलोमीटर दूर है। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा के रुख पर निर्भर करता है कि टिडि्डयों को किस ओर ले जाए। अभी पूर्वा हवा के कारण यह दल हरियाणा से दूर है, लेकिन जुलाई में बरसात के सीजन में इनका हमला झेलना पड़ा सकता है। महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी व सिरसा, नूह और पलवल में सभी दमकल कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है

No comments :

Leave a Reply