HEADLINES


More

फरीदाबाद में कोरेना संक्रमितों का आंकड़ा पंहुचा 176 तक

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 20 मई 
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 8309 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका हैजिनमें से 2131 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 6172 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 8133 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 8161 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थेजिनमें से 7236 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 749 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 176 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैंजिनमें से 75 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 5 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 90 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करेंहाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न होघर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की हैउन्हें राष्ट्रीयराज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिएउन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना हैभले ही उसमें कोई लक्षण न हों।


No comments :

Leave a Reply