HEADLINES


More

कोरेना संक्रमित सबसे ज़्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में पहुंचा भारत

Posted by : pramod goyal on : Monday 25 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली:  दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस  के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.39 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय 
की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,38,845 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले रविवार को 6767 नए मरीज़ मिले थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि 57721 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

देशमामलेसक्रियठीक हुएमौत
अमेरिका16,43,24611,78,7903,66,73697,720
ब्राज़ील3,63,2111,90,6341,49,91122,666
रूस3,44,4812,27,6411,13,2993,541
यूके2,60,9162,22,8901,15136,875
स्पेन2,35,77256,6441,50,37628,752
इटली2,29,85856,5941,40,47932,785
फ्रांस1,82,70989,60464,73528,370
जर्मनी1,80,32811,7641,60,2818,283
तुर्की1,56,82733,7931,18,6944,340
भारत1,38,84577,10357,7214,021

No comments :

Leave a Reply