HEADLINES


More

जारी है विजय प्रताप का प्रयास, बडखल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में पहुंचाया राषन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 2 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,
: बडखल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी रहे विजय प्रताप का लोगों तक राषन सामग्री पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है और बुधवार को उन्हांने अनेक क्षेत्रां में लोगों को राषन वितरित किया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र मेरा अपना घर है और यहां पर किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रषासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, मगर हम लोगों को प्रषासन के भरोसे नहीं छोड सकते। अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन तक प्रषासन द्वारा राषन नहीं पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को विजय प्रताप ने कल्याण्पुरी में 180, एसजीएम नगर 80, मोहन डेरा 90, एन.एच.2, 3 में 100, सुभाष कॉलोनी 40 एवं घु्रव डेरा में 130 लोगों को राषन वितरित किया। इस सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए विजय प्रताप ने ला. राजेश गुप्ता, सुरेष, राकेष भडाना पार्षद, अनीषपाल, प्रथम महापौर सुबेदार सुमन एवं पंकज सिंगला का आभार प्रकट किया। विजय प्रताप ने कहा कि इस भीषण महामारी से निपटने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा और जो लोग लॉकडाउन में बेरोजगारी एवं भूख से त्रस्त है उनकी मदद करनी चाहिए। पिछले काफी समय से जो लोग, समाजसेवी संस्थाएं एवं जिला प्रषासन कार्य कर रहे हैं, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं मीडियाकर्मी जिस प्रकार से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, यही सच्ची मानवता है। उन्हांने कहा कि हमारी दृढ निष्चयता एवं मानवता के बल पर हम कोरोना जैसी महामारी को काबू करने में कामयाब होंगे। इसके लिए हम सबको सहयोग करना अनिवार्य है, इसलिए जब तक बहुत जरुरी कोई काम न हो घरां से न निकलें। वहीं, लखमी ठाकुर एवं जवाहर ठाकुर ने ठाकुर वाडा में पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप के आषीर्वाद से हर घर में 5 किलो गेहूं भिजवाया। विजय प्रताप सिंह अभी तक लगभग 3000 परिवारां तक राषन मुहैया करा चुके हैं और आगे भी किसी प्रकार की कोई कमी लोगों को नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ मायाराम, हंसराम, राहुल, बिजेन्द्र, लक्ष्मण सिंह, शमषेर, वी के पाण्डे, अजय चंदीला, राजू प्रधान, सुबेदार सुमन, भानू प्रताप, रशीद पप्पू, हीरालाल, राहुल सरदाना, रवि भड़ाना, धर्म सिंह, अशोक, श्यामलाल, मदनलाल आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply