HEADLINES


More

बिना किसी छुट्टी के ईमानदारी से फील्ड में कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मचारी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 1 April 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 1 अप्रैल : आज जब देष पर कोरोना जैसी भीषण महामारी का संकट मंडरा रहा है, तो ऐसे में सैनिकों की तरह अपने काम में रात-दिन जुटे हुए हैं प्रदेष के सफाई, सीवर एवं फायर कर्मचारी। भीषण गर्मी में भी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं पुरुष एवं महिला सफाई कर्मचारी। सुबह से लेकर शाम तक हर गली-मोहल्ले में सफाई कर्मचारी पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। बुधवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेष शास्त्री स्वयं सडकों पर आकर सफाई का जिम्मा संभाल रहे हैं और उनकी हौसलाफजाई कर रहे हैं। नरेष शास्त्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी प्रदेष के लोगों को ऐसे माहौल में सेवा प्रदान कर रहे हैं, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। जब तक बीमा
री का प्रभाव देष में रहेगा हमारे सभी सफाई, सीवर एवं फायर कर्मचारी इसी प्रकार लोगों को सेवा देने का काम करेंगे। इस मौके पर उन्हांने कर्मचारियों को सावधानियां बरतने के लिए जागरुक किया, ताकि वह स्वयं संक्रमण का षिकार न हों। शास्त्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियांं को लोगों द्वारा फेंके गए मास्क व अन्य गंदगी का सामान उठाना पडता है, इसलिए उनको विषेष सावधानी की जरुरत है और बार-बार सैनीटाइजर से हाथ धोएं। उन्हांने कहा कि सफाई के अलावा सैनीटाइजर एवं राषन भी बांट रहे हैं हमारे सफाई कर्मचारी, जोकि सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान ने मांग की, कि स्वास्थ्य कर्मचारियां की तरह इन कर्मचारियों को भी 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए। प्रदेष के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सफाई कर्मचारियां को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिए जाने की घोषणा की है, इसे बढाकर 50 लाख किया जाना चाहिए। वहीं, सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान बलबीर बालगुहेर ने कहा कि लॉकडाउन में पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारियां की तरह सफाई, सीवर एवं फायर कर्मचारी भी जनता की सेवा के लिए सडकों पर उतरे हुए हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से यही मांग कि इन सफाई कर्मचारियां को भी 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाए। स्थानीय निकाय मंत्री को इस पर पुनर्विचार कर बीमा राषि को बढाया जाना चाहिए।

No comments :

Leave a Reply