HEADLINES


More

सेक्टर तीन रजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन ने 4 हजार मकानों को सैनिटाइज कर दिया

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,3 अप्रैल। अवधेश सिंह, गीतेश पुरी, सुरेंद्र सिंह,मनीष बत्रा, गौरव जिंदल, बृजेश यादव, भोला सिंह आदि शामिल हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए  सेक्टर तीन रजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन ने 4 हजार मकानों को सैनिटाइज कर दिया है। फैडरेशन ने एक सप्ताह मे संपूर्ण सेक्टर को सैनिटाइज करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि सेक्टर तीन आबादी के हिसाब से एशिया का सबसे बड़ा सेक्टर बताया जाता है, यहां करीब दस हजार मकान है। फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, महासचिव जेके सेठी, वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र भाटी व धर्मपाल चहल ने बताया कि फैडरेशन के पदाधिकारियों ने आपस मे मोबाइल पर बातचीत करके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समस्त सेक्टर तीन को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया था। जिसकी जिम्मेदारी फैडरेशन के सचिव रतनलाल राणा व उसकी नौजवान टीम को दी गई थी। टीम में

 रतनलाल राणा ने बताया कि फैडरेशन के निर्णय अनुसार 29 मार्च से सेक्टर को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तक 60 गज,36 गज पक्का व कच्चा व हाऊसिंग बोर्ड कालौनी के 4 हजार से ज्यादा मकानों को सैनिटाइज कर दिया है। सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि अभियान में सरकार की गाईडलाईन को लागू करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाता है।  सैनिटाइज करने वाली टीम में 3 से 5 सदस्य ही होते हैं। फैडरेशन के सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि फैडरेशन के सदस्यों ने आपस मे ही पैसा एकत्रित करके सरकार द्वारा निर्धारित केमिकल व पंप आदि सारा सामान खरीदा है। उन्होंने बताया कि फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा भी टीम के बीच पहुंच कर टीम के सदस्यों का हौंसला बढाने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर तीन के नागरिक फैडरेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की खुलकर सराहना कर रहे हैं। रतनलाल राणा ने बताया कि फैडरेशन द्वारा एक सप्ताह मे पुरे सेक्टर को सैनिटाइज करने के निर्धारित किए गए लक्ष्य को समय पर पुरा कर लिया जाऐंगा।

No comments :

Leave a Reply