HEADLINES


More

अब तक एक लाख 11 हजार 159 क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई

Posted by : pramod goyal on : Thursday 23 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 23 अप्रैल।
उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला की फरीदाबाद, बल्लभगढ़, मोहना, फतेहपुर बिलौच और तिगांव मंडियो में वीरवार को अब तक एक लाख 11 हजार 159 क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक फरीदाबाद सैक्टर-16 मण्डी में 8 हजार 361 क्विंटल, मोहना मंडी में 35 हजार 727 क्विंटल, बल्लभगढ़ मण्डी में 47 हजार 834 क्विंटल और तिगावं मण्डी में 8 हजार 892 क्विंटल, एनआईटी डबुआ मण्डी में 193 क्विंटल तथा फतेहपुर बिलौच मंडी में 8 हजार 477 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि लाक डाउन-2 के मद्देनजर मंडियों में खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। गेहूं की खरीद उन्हीं किसानों की जा रही है, जिन्होंने अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाया है। फसल पंजीकृत करने वाले किसानो को समय व तारीख के अनुसार बुलाया जा रहा है। किसानों को सुबह व दोपहर की शिफ्ट में बारी-बारी से बुलाया जाता है।

No comments :

Leave a Reply