HEADLINES


More

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की OPD में मरीजों की भीड़ से बड़ा कोरेना वायरस का खतरा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 15 March 2020 1 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की OPD में मरीजों की भीड़ से बड़ा कोरेना वायरस का खतरा।  एक तरफ तो सरकार कोरेना वायरस को लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों से लोगों को बचने की अपील कर रही है और यहाँ तक कि स्कूल व संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग खुद इस पर अमल नहीं कर रहा है। फरीदाबाद के बी के अस्पताल की ओपीडी में लाइन लगाकर रोजाना इतने मरीज खड़े होते है, इनमे से किसी भी संक्रमित मरीज के सम्पर्क में दूसरे भी आ सकते है और वे ठीक होने की बजाय बीमार हो सकते है। सरकार की अडवाइजरी के अनुसार एक - दूसरे के बीच एक मीटर का अंतर होना चाइये। लेकिन इसका भी यहाँ पालन नहीं हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि मरीजों को टोकन दे दिया जाये और जिसका नंबर आए वही मरीज दिखाने के लिए डॉकटर के पास जाये। इससे न ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए और न ही डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों की लाइन लगेगी।

1 comments : for फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की OPD में मरीजों की भीड़ से बड़ा कोरेना वायरस का खतरा