HEADLINES


More

उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए एचएसआईआईडीसी ने लगाया सर्विस कैंप

Posted by : pramod goyal on : Saturday 7 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
: उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा सैक्टर-31 कार्यालय में एक एफीसिएंट सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में उद्योगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। कैंप के दौरान फरीदाबाद मंडलायुक्त संजय जून व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उद्योगों की समस्याएं सुनी। कैंप में आईएमटी, सैक्टर-31 व सैक्टर-59 इंडस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन के पदाधिकारी व उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस दौरान आईएमटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सडक़ों की हालत बहुत खराब है जिसके कारण माल की ढुलाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पदाधिकारियों ने मांग की कि यहां की सडक़ों को जल्द ही दुरूस्त करवाया जाए ताकि उद्योगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। उनकी समस्याओं को सुनते हुए विकास चौधरी संपदा अधिकारी फरीदाबाद ने उन्होंने विश्वास दिलाया कि सडक़ों की मरम्मत जल्द से जल्द कर दी जाएगी। पदाधिकारियों ने बिजली व पानी की भी समस्या रखी। जिस पर मंडलायुक्त संजय जून ने श्री चौधरी को निर्देश दिया कि उद्योगों को मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द प्रदान की जाए ताकि उद्योगपति आसानी से अपने उद्योग चला सके। सैक्टर-31 व सैक्टर-59 एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिकायत की कि उनके इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर का काम चल रहा है जिसे ठेकेदार ने खोद कर छोड़ दिया है तथा बारिश होने के कारण वहां जाम की स्थिति बनी रहती है तथा उद्योगपतियों का निकलना मुश्किल हो गया है। श्री चौधरी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द ठेकेदार से बात कर कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा। किसान संघर्ष समिति के प्रधान रामनिवास नागर ने अपनी समस्या रखी की वह तीन साल से धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा। विधायन नरेंद्र गुप्ता ने इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश संपदा अधिकारी को दिए। इसके अलावा करीब 50 उद्योगपतियों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया जिनका मौके पर निपटारा कर दिया गया। श्री चौधरी ने बताया कि इस तरह के कैंप हर सप्ताह लगाए जाएंगे तथा उद्योगपतियों व किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा कर दिया जाएगा ताकि उद्योगपति शांति से फरीदाबाद में अपने उद्योगों को चला सके। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में उद्योगपतियों को हर तरह से सुरक्षा दी जा रही है तथा भाजपा सरकार उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए हमेशा तत्पर है। मंडलायुक्त संजय जून ने बताया कि फरीदाबाद प्रशासन उद्योगों के सहयोग के लिए 24 घंटे कार्यरत है तथा वह किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके कार्यालय में आकर उन्हें अवगत करवा सकते हैं और उनकी समस्याओं को तुरंत ही दूर करवाया जाएगा। इस मौके पर सैंकडों उद्योगपति मौजूद थे तथा उन्होंने संपदा अधिकारी द्वारा उठाए गए कदम की भरपूर प्रशंसा की।

No comments :

Leave a Reply