HEADLINES


More

9 जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन देकर पुण्य कमाए - मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 31 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद  शर्मा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं ऋषि-मुनियों का देश है , इसीलिए नवरात्रों में अष्टमी और नवमी के दिन व्रत खोलने वाले भी बहन  9 कन्याओं को भोज कराते हैं लेकिन उन्होंने यहां अपील की है कि इस बार अष्टमी और नवमी के दिन व्रत खोलने के बाद 9 कन्याओं को भोजन कराने की बजाय अपने आस-पड़ोस मोहल्ले में 9 जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन देकर देश हित में अपना योगदान दें और पुण्य कमाए।

 परिवहन मंत्री ने कहा कि अपने आस पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को यदि सूखा राशन देकर उनकी मदद की जाएगी तो इससे बड़ा पुण्य और कोई नहीं लगेगा ।

आज देश में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है जिसकी वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है देश की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मनोहर लाल की अपील पर पूरा खराब कर रही है ।

इसीलिए उन्होंने अपील की है कि सभी लोग इस आपदा के समय में एक दूसरे की मदद करें ताकि देश से इस बीमारी को भगाने का काम करेंगे और फिर से भाईचारा कायम होगा प्रधानमंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गाथा को याद रखकर लड़ाई लड़नी है, उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप ने जंगलों में घास की रोटी खाकर समय गुजारा था और उसके बाद युद्ध जीत लिया था इसी प्रकार हमें भी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं  के साथ मिलकर सरकार इस बीमारी को देश प्रदेश से दूर करने का काम करेगी ।

No comments :

Leave a Reply