HEADLINES


More

हरियाणा में शराब की अवैध बिक्री पर 6 माह तक जमानत नहीं

Posted by : pramod goyal on : Thursday 19 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़. हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में शराबबंदी को लेकर आए आवेदनों की जांच पूरी हो गई है। जांच में सामने आया कि केवल 430 गांवों में ही शराब बंद की जाएगी। विभाग ने जिन 899 गांवों से आवेदन आए थे, सबकी पर्सनल हियरिं
ग की है। इसमें 469 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। सबसे अधिक आवेदन 69 जींद जिला से रद्द किए गए हैं, जबकि भिवानी में सबसे अधिक 85 गांवों में शराब ठेके बंद करने को मंजूरी मिली है। 1 अप्रैल से प्रदेश के 430 गांवों में शराब की बिक्री नहीं होगी। यही गांव आबकारी एवं कराधान विभाग के पैमाने पर खरे उतरे हैं। दूसरी ओर प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर अब तेजी से शिकंजा कसा जाएगा। पिछले दिनों सरकार ने जो कानून बनाया था, उसे राज्यपाल ने मंजूरी दी है। शराब का अवैध कारोबार करने वालों को अब छह माह तक जमानत नहीं मिल सकेगी। 

No comments :

Leave a Reply