HEADLINES


More

बुलेट से पटाखे बजाना पड़ा महंगा, 53 हजार का कटा चालान

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
कैथल। कैथल के हुडा सेक्टर-19 मार्केट में एक युवक को बुलेट पर पटाखे वाला साइलेंसर लगाना महंगा पड़ गया। दरअसल कैथल सीआईए पुलिस ने 53 हजार रुपये का चालान काटा है वहीं बुलेट को इम्पाउंड भी कर लिया है। 
गौरतलब है कि एसपी शशांक कुमार के निर्देश पर कैथल पुलिस ने पटाखे वाली आवाज निकालने वाली बुलेट पर शिकंजा कस रखा है। इसी के चलते शुक्रवार को सीआईए-2 पुलिस के एएसआई प्रदीप कुमार ने हुड्डा सेक्टर-19 मार्केट में एक बुलेट को रुकवाया। उसका नंबर एचआर 06 एपी-1318 था। 
उसे डिफेंस कॉलोनी में रहने वाला वीनू चला रहा था। उसने न तो हेलमेट पहना था और उसकी बुलेट पटाखों की आवाज निकाल रही थी। युवक न तो बुलेट की आरसी दिखा सका, न बीमा, न ही प्रदूषण पर्ची और लाइसेंस भी नहीं था। यातायात नियमों के तहत युवका का 53 हजार रुपये का चालान काटा गया और बाइक को इम्पाउंड कर लिया गया। 

No comments :

Leave a Reply