HEADLINES


More

तिरुपति मंदिर पर भी कोरोनावायरस का असर, 17 मार्च से टोकन के साथ दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Posted by : pramod goyal on : Sunday 15 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: 
देशभर में फैले कोरोनावायरस
 (Coronavirus) का असर मंदिरों में भी दिखने लगा है. सावधानी बरतते हुए लोग अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बच रहे हैं. इसी बीच आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की एडवाजरी का पालन करते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Tirumala Devsthanam) ने 17 मार्च के श्रद्धालुओं को टोकन के आधार पर दर्शन करने का अनुरोध किया है.
तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को यह फैसला लिया गया है. एक दूसरे के संपर्क में आने से लोगों को रोकने के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होने से मना कर दिया गया है. लोगों की संख्या को नियमित करते हुए सभी को समय के मुताबिक दर्शन के लिए टोकन दिए जाएंगे. तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम के ईओ अनिल कुमार सिंघल ने कहा, ''श्रद्धालु आधार कार्ड, वोटर और ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर दर्शन के लिए टोकन बुक करा सकते हैं'

No comments :

Leave a Reply