HEADLINES


More

निगम की टीमों ने 1600 से अधिक जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 30 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,। फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने आज यहां अनेकों स्थानों पर 1600 से अधिक जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया।  इस कार्य में अनेकों एन.जी. ओ. ने भरपूर सहायता की।  इन टीमों के द्वारा बल्लभगढ़ स्ािित फ्रेन्डस कालोनी, जनता कालोनी, सुभाष कालोनी, नादव डेयरी प्रेम नगर, राठोर चैक मलरेना रोड़, लाला कोठी, से
क्टर 62 के पास झुग्गीयां, हरी नगर, दौलत राम कालोनी, एन.आई.टी. स्थित आदिवासी कालोनी, ग्रीन फील्ड के स्थित झुग्गी क्षेत्र,लैजर वाली पार्क डबुआ कालोनी के पास झुग्गी झांेपड़ियों, गुड़गांवा रोड़ पर हनुमान मन्दिर के पीछे रह रहे उड़ीसा के मजदूरों की बस्तियों, गोपी कालोनी ओल्ड फरीदाबाद और बाबू कालोनी बल्लभगढ़ के नजदीक झुग्गियों में रह रहे गरीब लोगों को बना हुआ खाना वितरित किया गया गया और कुछ जगहों पर कच्चा राषन भी दिया गया।  निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने बताया कि नगर निगम प्रषासन पूरे ष्षहर में राषन व दवाईयों के दुकानों की सूचियां रेजिडेन्ट वैलफेरयर एसोसिएषन व विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक कर दी है, जिनमें दुकानों के पते व फोन नम्बर दिये गये हैं। उन्होंने ष्षहरवासियों से अपील की है कि इन दुकानों से वे होम डिलवरी से सामान व दवाईयां मंगवायें   और अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।

No comments :

Leave a Reply