HEADLINES


More

बच्चों को खिलाई पेट के कृमि खत्म करने के लिए एलबेंडाजोल टैबलेट्स

Posted by : pramod goyal on : Monday 10 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाए जा रहे नेशनल डी-वॉर्मिंग-डे के मौके पर
विद्यालय  की सभी छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पेट में कीड़े होने से
बच्चों का शारीरिक और मानसिक विस्तार रुक जाता है। इस कारण बच्चों के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई जानी जरुरी हैं। अल्बेंडाजोल एक एंटीपैरासिटिक दवा है जो पैरासाइट वोर्म इन्फेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों का इलाज करती है। यह आमतौर  से न्यूरोकाइस्टिसरोसिस आंतों का इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इन्फेक्शन जैसी बीमारियों के लिए लिया जाता है। यह दवा एंटीलमिंटिक्स के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के समूह के अंतर्गत आती है, जो कि पैरासाइट वोर्म को उल्लेखनीय क्षति या शरीर को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें मार देती है। इसका सेवन टैबलेट के रूप में किया जाता है। विद्यालय की छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई गई। उन्होंने बताया कि डी वार्मिंग डे के अंतर्गत 1 से  19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली गोलियां खिलाईं जातीं हैं।  रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हर बच्चे को पेट की बीमारियों से बचने के लिए रोटी खाने से पहला अपने हाथ साबुन के साथ धोकर साफ कर लेने चाहिए, फलों और खाने वाली चीजें हमेशा साफ खानी चाहिए। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को साफ-सफाई रखने, अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में बताते हुए कहा कि अक्सर बच्चों में पेट की बीमारियां हो जाती है, जिससे पेट में कीड़े हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को बताया गया कि बच्चों में आमतौर पेट के कीड़े मारने की दवाई एल्बेंडाजोल गोलियां पेट के कृमियों का अंत करके स्वास्थ्य लाभ करने में बहुत ही कारगर हैं। बच्चों को यह भी बताया गया कि वे नंगे पैर न चले और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। विद्यालय के लगभग 1157 बच्चों को ये टैबलेट खिलाई गई जो बच्चे आज रह गए उन्हें ये टैबलेट बाद में मोप अप प्रोग्राम में खिलाई जाएगी। इस अवसर पर ललिता, मोनिका, सविता और सुंदर लाल सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

No comments :

Leave a Reply