HEADLINES


More

चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस मनाया गया

Posted by : pramod goyal on : Friday 28 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । पंजाबी समाज समाज सभा द्वारा आज हाउसिंग बोर्ड
सेक्टर-29 में क्रांति की मशाल को जलाए रखने वाले क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश युवा आयोग हरियाणा सरकार के चेयरमैन यादवेंद्र सिंह संधू उपस्थित हुए और अपने विचार रखे। 
इस मौके पर यादवेंद्र सिंह संधू ने बताया कि किस प्रकार छोटी सी उम्र में चंद्रशेखर आजाद के नाम में आजाद नाम कैसे जुड़ा। उस समय असहयोग आंदोलन चल रहा था और चंद्रशेखर को गिरफ्तार करके अधिकारी के सामने पेश किया गया। अधिकारी ने नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम आजाद बताया। पिता का नाम स्वतंत्रता और घर का पता जेल बताया, तब से उनके नाम के साथ आजाद शब्द जुड़ गया। यादवेन्द्र ने यह भी कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी ने हमेशा हिन्दुस्तान को आजाद रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर पुन्नू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में पंजाबी समाज के अध्यक्ष अशोक बनियाल, एस.एस चौहान, राजेंद्र बजाज, रणजीत सिंह, टी.एन कपूर, सुमन बक्शी, पवन चौधरी, अर्चना शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनोज वर्मा, दीपक छाबड़ा, गुरजीत सिंह बाबा, हरेंद्र बेदी, सुभाष चौधरी, शीतल लूथरा, लक्की सिंह, हरभजन सिंह तथा विशाल सिंह इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply