HEADLINES


More

भाजपा पार्षद के पति पर अवैध वसूली करने का मामला दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 11 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
गुरूग्राम। साईबर सिटी गुरुग्राम में एक भाजपा पार्षद के पति द्वारा अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर इसकी शिकायत पुलिस में दी और पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
शिकायतकर्ता मोहित ने बताया कि कि वार्ड नंबर 32 में कूडा उठाने का काम करता है। आरोप है कि मौजूदा भाजपा पार्षद आरती यादव के पति अनिल यादव ने उसे हर महीने के ढाई लाख रूपये देने की डिमांड की और कहा कि तभी यहां काम कर सकता है। आरोप है कि भाजपा पार्षद के पति ने जान से मारने की धमकी भी दी। 
पीड़ित डर के मारे सेक्टर 43 चौकी पहुंचा जहां उसकी शिकायत को थाना सुशांत लोक में भेज दी और वहां पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीसी धारा 184 और 34 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भाजपा नेता अनिल यादव मौजूदा पार्षद आरती यादव का पति है और पूर्व पार्षद सतीश यादव का बेटा है। जोकि गुरुग्राम के सासंद राव इंद्रजीत सिंह के चहेते हैं। 

No comments :

Leave a Reply