HEADLINES


More

राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में मनाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Friday 7 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में  मतदाता जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एस डी एम फरीदाबाद थे। अपने महत्वपूर्ण संदेश में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी उपस्थित प्राध्यापको तथा विद्यार्थियों को   मतदान के महत्व को बताते हुए सभी को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की आवश्कता पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सुनिधि
ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने पर  सबको बधाई दी तथा बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। अपने संदेश में उन्होंने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देकर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए। यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने सभी को स्वतंत्र तथा निष्पक्ष होकर धर्म, जाति, प्रलोभन से दूर होकर मतदान में भाग लेने की शपथ दिलाई। यूथ रेड क्रॉस छात्र आदित्य ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि  युवाओं को सजग एवं प्रहरी होकर  लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए । डॉ नरेंद्र ने मुख्य अतथि तथा कार्यक्रम में  उपस्थित  सभी अतथियों  का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ राकेश पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस के छात्रों ने अपना विशेष योगदान दिया जिनमें शिवराज, जयवीर, विमलेश, लालचंद, राहुल वर्मा, हर्षित, भारत, ललित कौशिक आदि प्रमुख हैं। 


No comments :

Leave a Reply